द्वादश ज्योतिर्लिंगो में से एक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (SKVT) ने एक आधुनिक AI-संचालित चैटबॉट लॉन्च किया है. इसकी मदद से बाबा के भक्त अब दुनिया के किसी भी कोने से मंदिर से जुड़ी जानकारी और सेवाएं अपनी उंगलियों पर प्राप्त कर सकेंगे.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि काशी अब पुरातन परंपराओं के साथ आधुनिक तकनीक का संगम बन रही है. इस चैटबॉट का मकसद भक्तों और मंदिर प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना है. विशेष रूप से त्योहारों और भीड़ के समय यह तकनीक भक्तों को सही और समय पर जानकारी देकर उनकी यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी.
भक्तों के लिए सुविधाएं-
यह चैटबॉट मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके जरिए भक्तों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
दर्शन और आरती की बुकिंग-
श्रद्धालु अब सीधे चैटबॉट के माध्यम से सुगम दर्शन, मंगला आरती और अन्य विशेष आरतियों की बुकिंग प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
घर बैठे मंगवा सकते हैं प्रसाद-
घर बैठे बाबा का प्रसाद मंगवाने के लिए यह चैटबॉट मार्गदर्शन प्रदान करेगा.
मंदिर को लेकर जानकारी-
मंदिर खुलने, बंद होने और विभिन्न अनुष्ठानों के समय की सटीक जानकारी 24/7 उपलब्ध होगी.
गेस्टहाउस की बुकिंग-
वाराणसी आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए न्यास के अतिथि गृहों की उपलब्धता और बुकिंग में मदद मिलेगी.
अलग-अलग भाषाओं में जानकारी-
देश-विदेश से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए यह चैटबॉट हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद करने में सक्षम है.
कैसे करें इस्तेमाल?
श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए न्यास की आधिकारिक वेबसाइट skvt.org पर जा सकते हैं. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए चैट आइकन पर क्लिक करके बाबा की सेवाओं से जुड़ी किसी भी जिज्ञासा का समाधान तुरंत प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: