आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है. पूर्ण चंद्र ग्रहण उस वक्त लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक दूसरे के बिल्कुल सीध में आ जाते हैं. इस दौरान जब हम धरती से चांद देखते हैं तो वह हमें काला नजर आता है इसी को चंद्रग्रहण कहते हैं. जानें भारत में ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा.
As the world is set to witness the last Lunar Eclipse (Chandra Grahan) of 2022, know the parts of India where it will be visible.