छठ पर्व पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महिलाओं का नाक से मांग तक सिंदूर लगाने के पीछे और वैवाहिक चुनरी ओढ़ने के पीछे अपना कारण है. मान्यता है कि सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए ऐसे सिंदूर लगाती है. मान्यता है कि जो भी महिलाएं ऐसा करती है उनकी पति की आयु लंबी होती है और वो ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं. इसलिए महिलाएं वैवाहिक चुनरी का भी सनातन धर्म में अपना महत्व है.
Why do fasting women wear marital chunari on Chhath, know what are the beliefs regarding this in Sanatan Dharma.