अबुझ मुहूर्त ऐसी दिव्यतिथि जब बिना मुहूर्त देखे सारे मंगल कार्य किए जा सकते हैं आज आपको एक ऐसे त्यौहार के बारे में बताएंगे जो प्रेम और सौहार्द के रंग में रंगा है क्योंकि पर्व, व्रत, त्यौहार यही तो भारतीय परंपरा को समृद्ध बनाते हैं. वसंत पंचमी और होली के बीच फलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन हर क्षण शुभ और पवित्र होता है. तो आइए आपको इस फुलेरा दूज की महिमा के बारे में बताते हैं.