वैसे तो सुपर कंप्यूटर की बात हम और आप कबसे करते चले आ रहे हैं लेकिन आज का ये कंप्यूटर कुछ खास है. आज हम आपको एक ऐसे सुपर कंप्यूटर के बारे में बताएंगे जिसकी स्पीड जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हर साल इस तरह से सबसे तेज सुपर कंप्यूटर की लिस्ट जारी होती है. इस लिस्ट में दुनिया के 500 सबसे तेज चलने वाले कंप्यूटर शामिल किए जाते हैं. इसके बाद कंप्यूटर एक्सपर्ट की टीम इनकी रैंकिग करती है.
इस बार इस लिस्ट में अमेरिका ने बाजी मारी है. अमेरिकी निर्मित सुपरकंप्यूटर Frontier को फास्टेस्ट कंप्यूटर का खिताब दिया गया जबकि दूसरे पायदान पर जापान का कुगासू (Fugaku) कंप्यूटर है. फ्रंटियर सुपरकंप्यूटर प्रति सेकंड दो क्विंटल से ज्यादा कैलकुलेशन कर सकता है. इसे रिकेन इंस्टीट्यूट और फुजित्सु की ओर से मिलकर बनाया है. जापान द्वारा निर्मित कुगासू दो सालों से इस लिस्ट में टॉप पर था इस बार अमेरिका ने इसमें बाजी मारी ली.
क्या हैं फ्रंटियर की खूबियां?
फ्रंटियर जापानी सुपरकंप्यूटर कुगासू से दोगुना से भी ज्यादा तेज है. यह एक सेकेंड में करोड़ों कैल्कुलेशन करने की क्षमता रखता है. यह कंप्यूटर इतने ज्यादा पावरफुल हैं कि ये मौसम, समुद्री हलचल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत कई तरह की चीजों की इकदम सटीक गणना करते हैं. इसकी मदद से वैज्ञानिक इकोनॉमिक और नेशनल सिक्योरिटी पर आराम से रिसर्च कर सकते हैं. इस सुपरकंप्यूटर की एक्सास्केल परफॉर्मेंस को Hawlett Packard (HP) Enterprise और Advance Micro Devices (AMD) ने इनेबल किया है.
लगभग तीन वर्षों के विकास के बाद, फ्रंटियर 2022 के अंत में वैज्ञानिकों के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा. फ्रंटियर सुपरकंप्यूटर का एक्सास्केल प्रदर्शन एचपीई और एएमडी से दुनिया की कुछ सबसे उन्नत तकनीकों द्वारा सक्षम है. इसकी नई एक्सस्केल क्षमता के साथ शोधकर्ताओं का लक्ष्य यह अनुकरण करना है कि सितारे कैसे विस्फोट करते हैं, उप-परमाणु के कणों के गुणों की गणना करना, न्यूक्लियर फ्यूजन और हार्नेस आर्टिफिशियल जैसे नए ऊर्जा स्रोतों की जांच करना इसके कुछ प्रमुख रिसर्च टॉपिक होंगे.