हर साल, 21 जून को समर सोलस्टाइस (Summer solstice) मनाया जाता है. यह उत्तरी गोलार्द्ध (Northern Hemisphere) में सबसे लंबा दिन होता है. माना जाता है कि इस दिन सबसे देर तक उजाला रहता है. इसका कारण है कि हर साल 21 जून को सूरज नॉर्थ से साउथ की ओर प्रवेश करता है.
समर सोलस्टाइस के अवसर पर, पृथ्वी सूर्य के प्रकाश की सबसे लंबी अवधि का अनुभव करती है क्योंकि इस दिन सूरज आसमान में हाईएस्ट प्वाइंट पर पहुंचता है. सोलस्टाइस शब्द लैटिन शब्द 'सोल' से बना है, जिसका मतलब है सूर्य और 'सिस्टर' का मतलब है ठहराव. यानी सूरज का ठहर जाना.
सबसे ज्यादा उजाले वाले दिन
इस साल ग्रीष्म संक्रांति यानी समर सोलस्टाइस 21 जून को सुबह 9 बजकर 2 मिनट में शुरू होता है. आज के दिन दोपहर के समय में ज्यादा उजाला रहता है और रात भी देरी से होती है. यह दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है. ग्रीष्म संक्रांति को एस्टिवल सोलस्टाइस या मिडसमर के नाम से भी जानते हैं.
हालांकि, ज्यादा देर तक सूरज रहने के बाद भी यह दिन सबसे गर्म नहीं होता है. वैज्ञानिकों यह भी कहते हैं कि 21 जून सबसे लंबा दिन होता है लेकिन, इसका यह मतलब नहीं होता की सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में बहुत ज्यादा बदलाव हो.
ये भी पढ़ें :