

वाशिंगटन: काली अंधेरी रात में आसमान देखना भी काफी सुकून देता है. रात में चांद के साथ अनगिनत सितारे भी आसमान की खूबसूरती बढ़ाते हैं. ये सितारे आसमान में जुगनु की तरह चमकते हैं. अब नासा ने इन्हीं सितारों की एक तस्वीर खींची है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. इन तस्वीरों में ये अनगिनत सितारे ऐसे लग रहे हैं जैसे किसी ने सफेद चादर पर हिरे-जवाहरात रख दिए हों. नासा की तरफ से शेयर किए गए इन फोटोज में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो हम इंसानों को दिखाई नहीं देते हैं. इन तस्वीरों में तीन रंगों के सितारे दिखाई दे रहे हैं. हल्के नारंगी, लाल और नीले. ये नीले सितारे वो सितारें हैं जिन्हें इंसान अपनी आंकों से नहीं देख सकता.
नासा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि इन सितारों की धरती से दूरी 30 हजार प्रकाश वर्ष दूर लिलर-1 (Liller 1) है ये इलाका हमारी आकाशगंगा के बीच में है जो काफी धूल और गैस से भरी हुई है . लेकिन धूल से सने इन सितारों में काफी दूरी तक रौशनी बिखेरने की क्षमता होती है. इन तस्वीरों को क्लिक करने के लिए हबल का वाइड फील्ड कैमरा-3 इस्तेमाल किया गया है. ये कैमरा धूल से भरे ब्रह्मांड के बीच ऑबजेक्ट क्लिक करने में सक्षम होता है.
नए और पुराने सितारे देखने को मिले
इन तस्वीरों की दूसरी बड़ी खासियत ये है कि इस तस्वीर में जवान और बूढ़े सितारे एक साथ देखे गए हैं. इनमें कई तारों की उम्र 12 अरब साल से भी ज्यादा है. वहीं की तारे सिर्फ 1 अरब पुराने हैं. इन तस्वीरों में कुछ सितारें ऐसे भी हैं जो अभी बनना शुरू हुए हैं.