चांद पर फतह पाने की दिशा में नासा ने इतिहास रच दिया है. 16 नवंबर को नासा ने अपने मून मिशन का पहला चरण आर्टेमिस-1 लॉन्च किया था, जिसने चांद की सतह के सबसे करीब पहुंच कर पहले ही इतिहास रच दिया है. अब आर्टेमिस के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अर्टेमिस-1 का ओरियन कैप्सूल पृथ्वी से करीब 4 लाख 19 हजार 378 किलोमीटर दूर पहुंच गया है.
NASA's Artemis 1 Orion capsule has set a new record by travelling 401,798 kilometers from Earth. The record was previously set during the Apollo 13 mission.