लखीमपुर खीरी में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवक पर एक तेंदुए ने हमला किया. लेकिन युवक ने भी डरने की जगह तेंदुए पर पलटवार कर दिया . ऐसे में हमारा पहला सवाल है कि लखीमपुर-खीरी में तेंदुए से क्यों भिड़ा युवक? तेंदुए के अचानक हमले से हैरान हुए युवक के पास जान बचाने के लिए मुकाबले के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा. लिहाजा उसने तेंदुए के खिलाफ लड़ाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.