कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक कई गैर मुस्लिमों की हत्या कर दी गई है. आज के सातों सवाल कश्मीर हो रहे इसी खून खराबे पर फोकस हैं. मंगलवार को ही कुलगाम जिले में एक स्कूल टीचर रजनी बाल को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. अभी लोग इस वारदात से उबरे भी नहीं थे कि कुलगाम मे ही आज एक बैंक के शाखा मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. विजय पर बैंक में घुसकर गोलियां बरसाई गईं. देखें 7 बजे 7 सवाल.
The killing of innocent people in Kashmir is not stopping. In the last few days, many non-Muslims have been murdered one after the other. Why are the killings of non-Muslims not stopping in Kashmir? Watch the video to know more.