Anup Jalota Bhajan: इंसान का मन सब कुछ होता है. इसी मन की चंचलता को अपने वश में करके हम अपने पूरे जीवन पर नियंत्रण रख सकते हैं. आज 'अच्छी बात' में भजन सम्राट अनूप जलोटा दिन की शुरुआत ऐसे ही भजनों से कर रहे हैं जो हमें मन की ताकत का एहसास कराते हैं. भजन के माध्यम से अनूप जलोटा बता रहे हैं कि कैसे बस मन को पाने से ही इंसान बहुत कुछ पा सकता है. इस क्रम में पहले भजन के बोल हैं-तोरा मन दर्पण कहलाए, भले बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखाए. देखें अच्छी बात.
Anup Jalota Bhajan: In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota starts the day with beautiful bhajans that give us important life lessons. Watch the video.