scorecardresearch

श्रीराम के भजनों के माध्यम से सीखें जीवन जीने की कला, देखें अच्छी बात

Anup Jalota Shri Ram Bhajan: अनूप जलोटा के अनुसार नया दिन एक नए जीवन की तरह है. कल की कहानी कल समाप्त हो गई. नई सुबह के साथ नया जीवन शुरू होता है, और ऐसे समय में अगर ईश्वर का गुणगान कर लिया जाए, ईश्वर की बात कर ली जाए, कुछ उनके जीवन की अच्छी-अच्छी बातें सुन ली जाएं, तो दिनभर हमें अच्छा काम करने का ध्यान में रहेगा. आज अच्छी बात में भजन सम्राट अनूप जलोटा दिन की शुरुआत प्रभु श्रीराम के भजनों के साथ कर रहे हैं. अनूप जलोटा (Anup Jalota) ऐसे भजन सुना रहे हैं जो हमें जीवन में कोई सीख देते हैं. देखें अच्छी बात.

Anup Jalota Bhajan: In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota starts the day with beautiful Shri Ram Bhajans. He presents beautiful bhajans that will give you real-life lessons. Watch the video.