गुजरात के केवड़िया में इन दिनों सैलानियों की जबरदस्त रौनक है. यहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दीदार के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस बेहद ऊंची प्रतिमा को देखने आ रहे सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वीकेंड पर तो यहां खास रिकॉर्ड भी बना.
Kevadia in Gujarat is currently buzzing with tourist activity, drawing a significant number of visitors who are eager to witness the grandeur of the Statue of Unity.