100 रुपये के पुराने नोट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च 2024 तक पुराने 100 के नोट बदलने को कहा है और ये अब लीगल टेंडर नहीं बचे हैं. कहा जा रहा है कि 100 रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए डेडलाइन जारी कर दी गई है. गुड न्यूज़ टुडे के फैक्ट चेक में दावे का सच और झूठ क्या सामने आया, इस रिपोर्ट में देखिए.
A post is going viral on social media regarding old Rs 100 notes in which it is being said that the Reserve Bank of India has asked to exchange old Rs 100 notes by March 31, 2024. Watch this report to know the truth.