अर्थ ऑवर और विश्व जल दिवस को लेकर पुरी के रेत कलाकार ने बनाई आकृति, उर्जा संरक्षण की दिशा में मुहिम का हिस्सा बने दुनिया भर के लोग... अर्थ ऑवर शुरु होते ही दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कुतुब मिनार की लाइटों को किया गया बंद, उर्जा संरक्षण के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर अर्थ ऑवर के लिए लाइटों को किया गया बंद, दुनिया भर के लोग अभियान का बने हिस्सा. कोलकाता में अर्थ आवर शुरु होते ही हावड़ा ब्रिज की लाइटों को किया गया बंद, उर्जा संरक्षण के लिए लोगों ने अपने घरों की लाइटों को किया बंद. लखनऊ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अर्थ आवर के मौके पर लाइट बुझा कर दिया गया उर्जा संरक्षण का संदेश.