मेटा, ट्विटर और अमेजन के बाद गोल्डमैन सैश में 3200 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी हो रही है. मंदी के असर को देखते हुए प्रमुख विभागों में छंटनी की जाएगी. 2022 में 3.65 लाख घरों की बिक्री का रिकॉर्ड बना है. एक सर्वे के मुताबिक घरों के महंगा होने और EMI बढ़ने के डर से 10 में 8 लोग इस साल घर खरीदने के लिए तैयार हैं. देखें और भी बड़ी खबरें.
After Amazon, Goldman Sachs Group is planning to layoff 3,200 employees. Watch the video for more such updates.