4 राज्यों के बाद अब आज मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए मतगणना जारी है. 13 केंद्रों पर काउंटिंग की जा रही है. मिजोरम में मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मिजोरम की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. सत्तारूढ़ MNF और ZPM के बीच कड़ी टक्कर है. मौजूदा सीएम जोरमथांगा पर ZPM चीफ लालदुहोमा भारी पड़ी सकते हैं. काउंटिंग से पहले मुख्यमंत्री जोरमथांगा आइजोल के ज़ारकावत प्रेस्बिटेरियन चर्च पहुंचे. MNF की जीत के लिए प्रार्थना की. ZPM प्रमुख और पार्टी के सीएम चेहरा लालदुहोमा ने चर्च में मॉर्निंग प्रेयर की. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.
The counting of votes in Mizoram, one of the five states that recently went into polls, has commenced. The key players in the Mizoram assembly election are the ruling Mizo National Front (MNF) led by Chief Minister Zoramthanga, Zoram People's Movement (ZPM) led by Lalduhoma, and the Congress.