TOP News: भारतीय नौसेना ने न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन INS Arighaat से K-4 SLBM का सफल परीक्षण किया. एटॉमिक हथियार ले जाने में है सक्षम. 3500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है K-4 मिसाइल.देश को सेकेंड स्ट्राइक की भी देती है क्षमता. K-4 एक सटीक, मैन्यूवरेबल और आसानी से ऑपरेट होने वाली मिसाइल है. इसकी लंबाई 39 फीट है और वजन 17 टन. देखें अभी तक की बड़ी खबरें.