किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन है और प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हैं. किसानों की आज शाम 5 बजे केंद्र सरकार से तीसरे दौर की वार्ता होनी है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय किसानों से बातचीत करेंगे और समाधान निकालने की कोशिश करेंगे. देखें खबरें और भी.
Today is the third day of the farmers' movement and the protesting farmers are adamant on marching to Delhi. Watch this video for more such updates.