आज सबसे पहले बात करेंगे बाबा बर्फानी के धाम अमरनाथ गुफा की. पिछले कुछ दिनों से अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम सबसे बड़ी रुकावट बना हुआ था. रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से कई बार यात्रा को रोकना भी पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रिकॉर्ड तादाद में भक्त अमरनाथ गुफा बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे.
Today, first of all, we will talk about Amarnath cave, the abode of Baba Barfani. During the Amarnath Yatra for the last few days, the weather had become the biggest obstacle. The yatra had to be stopped several times due to intermittent rains, but this did not dampen the enthusiasm of the devotees.