अत्यंत दुर्गम पहाड़ियों के बीच होने के बावजूद अनादिकाल से ही श्रद्धालु अमरनाथ की पावन गुफा में आते हैं और भगवान शिव के बर्फानी स्वरूप का दर्शन करते हैं. अमरनाथ यात्रा का आध्यात्मिक महत्व अत्यंत रहस्यमय और विस्मयकारी है.
The spiritual significance of Amarnath Yatra is extremely mysterious and awe-inspiring. Watch this show to know all about Amarnath Yatra.