3 अक्टूबर से नवरात्रि(Navratri) का शुरुआत हो रही है. ऐसे में बात करें गुजरात(Gujarat) की तो यहां मां दुर्गा की आराधना के साथ रास और गरबा(Garba) का विशेष महत्व है. नवरात्र में गरबा और डांडिया(Dandiya) का ऐसा माहौल बनता है, जो आम से लेकर खास तक हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है. देखिए अहमदाबाद(Ahmedabad) में कैसे गरबा खेलने की तैयरियां जोरशोर से की जा रही हैं.