रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गईं हैं. 15 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. 13 अप्रैल को मेहंदी, 14 को संगीत और और फिर 15 अप्रैल को शादी के साथ रणबीर और आलिया की लव स्टोरी हैपी एंडिंग की तरफ बढ़ रही है. इस गुड न्यूज के बीच खबर ये भी चल रही है कि आखिर रणबीर और आलिया ने शादी के लिए इसी तारीख को क्यों चुना. रणबीर और आलिया अगर 15 और 16 अप्रैल के बीच की रात को शादी करने जा रहे हैं तो उसके पीछे एक बेहद खास वजह है. शादी की इस तारीख का सीधा कनेक्शन कपूर खानदान के खास नंबर आठ से जुड़ा हुआ है. देखिए खास रिपोर्ट.
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are likely to tie the knot on April 15 in a grand ceremony. The preparations of the wedding have already begun. There is an interesting story behind the wedding date.