11 अगस्त को इस बार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होनी है. एक तरफ सनी देओल गदर मचाने को तैयार हैं, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार ओएमजी-2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म प्रमोशन का दौर भी जारी है. लंबे अर्से के बाद बड़ी पर्दे पर वापसी कर रहे सनी देओल कोई कसर नहीं चोड़ना चाहते, ये ही वजह है कि वो श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने भी पहुंचे.और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद गदर के 'तारा सिंह' अटॉरी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे. बीटिंग रिट्रिट सेरेमनी दौरान सनी देओल को अपने बीच देखकर दर्शकों में और ज्यादा जोश भर गया. उत्साह से भरे दर्शकों के साथ सनी देओल ने ''हिंदुस्तान जिंदाबाद'' के नारे लगाए.
This time on August 11, there will be a clash of two big films at the box office. On one side Sunny Deol is ready to create mutiny, while on the other side Akshay Kumar is coming with OMG-2. Before the release of the film, the phase of film promotion is also going on. Sunny Deol, who is returning to the big screen after a long time, does not want to leave any stone unturned, this is the reason why he even went to Sri Harmandir Sahib to bow down and sought blessings for the success of the film.