अलास्का में भारत और अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है. जंग की सूरत में दुश्मन अगर पहाड़ी पर हो.घने जंगल में छिपा हो...तो उससे निपटने का हुनर क्या होगा.यही हुनर और तकनीक अलास्का में चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास में साझा की जा रही है. दोनों मुल्कों की सेनाएं युद्घकौशल की बारीकियां और अपनी अपनी एक्सपर्टीज एक दूसरे से शेयर कर रही हैं.मकसद यही है कि जंग की सूरत में मदद, बचाव और युद्ध की कुशलता से कैसे दुश्मन पर भारी पड़ा जा सके.
A joint exercise between India and America is going on in Alaska. The armies of both countries are sharing the nuances of warfare and their respective expertise with each other.. Watch the Video to know more.