हिंदुस्तान के जवान जब विदेशी सरजमीं पर अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं तो इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है. उज़्बेकिस्तान में भारत और उज्बेक सेना ने मिलकर आतंक से निपटने का अभ्यास किया. डस्टलिक युद्धाभ्यास में दो हफ्ते तक दोनों मुल्कों के जवानों ने अपने युद्धकौशल का प्रदर्शन किया. ये युद्धाभ्यास दोनों देशों की दोस्ती की मिसाल बन गया है.
In Uzbekistan, Indian and Uzbek armies together practiced to deal with terrorism. In the Dustlik exercise, the soldiers of both countries demonstrated their war skills for two weeks. Watch the Video to know more.