इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है धमाल. अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 और अनुराग कश्यप की निशांची की होने वाली है जबरदस्त टक्कर. जॉली एलएलबी-3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अभी से इसने अच्छा खासा कलेक्शन करना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म एडवांस बुकिंग से 1 करोड़ 95 लाख रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है...जॉली एलएलबी-3 शुक्रवार को पब्लिक की अदालत में पेश होगी..देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जॉली VS जॉली का जादू कितना चलेगा. वहीं जॉली LLB 3 को टक्कर देने के लिए निशानची भी आ रही है.