Navratri 2024: नवदुर्गा का तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा (Maa Chandraghanta) को समर्पित है जो आपको साहस और आत्मविश्वास देने वाली देवी हैं. देवी शक्ति के साथ सौभाग्य, शांति और वैभव का भी वरदान देती हैं. नवरात्रि का तीसरा दिन साहस और आत्मविश्वास पाने का है. इस दिन हर तरह के भय से मुक्ति भी मिल सकती है. इस दिन माता चन्द्रघण्टा की पूजा की जाती है.