संध्या पूजन से आपका भाग्य संवर सकता है. संध्या पूजन में अपार शक्ति है. कहते हैं संध्या पूजन करने से जीवन में पूजा का लाभ कई गुणा बढ़ जाता है. प्रभु की आराधना में अद्भुत शक्ति है. ईश्वर की भक्ति में अनंत शक्ति है. लेकिन संध्या काल का पूजन सबसे अलग और प्रभावी माना गया है.