शनिदेव के बारे में तमाम बातें कही सुनी जाती हैं लेकिन आज हम आपको शनिदेव से जुड़े सारे रहस्यों को बारे में बताएंगे. मान्यता है कि सूर्य राजा, बुध मंत्री, मंगल सेनापति, शनि न्यायाधीश और राहु-केतु प्रशासक हैं. जब भी समाज में कोई व्यक्ति अपराध करता है तो शनि उसको उसके बुरे कर्मों की सज़ा देते हैं, राहु और केतु दंड देने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. शनि की अदालत में दंड पहले दिया जाता है और बाद में मुकदमा इस बात पर चलता है कि दंड की अवधि बीतने के बाद इसे फिर से खुशहाली दी जाए या नहीं.