भगवान विष्णु सृष्टि के पालनकर्ता हैं. सृष्टि के संचालन के लिए भगवान ने समय समय पर दस अवतार भी लिए. सृष्टि के नियंता होने के कारण भगवान विष्णु को जगन्नाथ भी कहते हैं. ओडिशा के पुरी में समुद्र के किनारे भगवान जगन्नाथ विराजमान रहते हैं. लेकिन भगवान जगन्नाथ का एक दरबार पुरी से 517 किलोमीटर दूर झारखंड में भी बसता है. जहां भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और अपनी बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं. भगवान जगन्नाथ का ये दरबार झारखंड की राजधानी रांची से 10 किलोमीटर दूर धर्वा की एक पहाड़ी पर बसा है. ये जगन्नाथ धाम पूरी तरह से पुरी के जगन्नाथ मंदिर की नकल लगता है लेकिन पुरी के जगन्नाथ धाम से छोटा है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
Ranchi's Jagannath Temple is dedicated to Lord Jagannath. It is very much similar to the famous Jagannath Temple in Puri, Odisha. The temple is on top of a small hillock. Watch this episode to know more about this temple.