scorecardresearch

ये है अंबाजी का वो दरबार जहां मां सती का हृदय गिरा था, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

गुजरात और राजस्थान की सीमा पर बनासकांठा जिले में अंबा देवी का दरबार स्थित है. इस दरबार में मां का साकार स्वरूप नहीं दिखता है. यानी कि देवी मां के इस मंदिर के गर्भगृह में मां की न तो किसी प्रतिमा की पूजा होती है और न ही मां का कोई विग्रह प्राण प्रतिष्ठित है. यहां मां के निराकार स्वरूप के पूजन का विधान है. सफेद संगमरमर से बना मां का ये दरबार अनोखा है जिसकी बनावट मन को मोह लेती है. मां का ये दरबार सिद्ध धाम होने के साथ-साथ शक्ति पीठ भी है. पौराणिक मान्यता है कि मां अंबा का ये वही दरबार है जहां मां सती का हृदय गिरा था. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Ambaji temple is situated on the border of Gujarat and Rajasthan in Banaskantha district. It is one of the 51 Shakti Peethas and millions of devotees visit the temple every year. Watch this episode to know more.