अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तकरीबन मुकम्मल हो चुकी हैं. महज दो दिन बाद 1 जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा और स्वागत के सभी इंतजाम करीब पूरे हो चुके हैं. घाटी में बाबा बर्फानी के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. गृह मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा को लेकर बेहतर सुरक्षा प्रबंधन के लिए इस साल तैनाती परिवर्तन को अंतिम रूप दे दिया है. यात्रा में महज दो दिन बाकी हैं. लिहाजा अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर भव्य तैयारी की गई है.
Preparations for Amarnath Yatra have been completed. All arrangements for the security and reception of the Amarnath pilgrims, which are going to start two days later on July 1, have been completed. On Tuesday, the Union Home Ministry held a review meeting regarding the preparations. Watch the Video to Know More.