पटना में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.आलम ये है कि पूरा पंडाल फुल हो रहा है. उनके दीदार के लिए सड़क पर लंबी लाइन लग गई है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने आज दिव्य दरबार नहीं लगाने का ऐलान किया. हालांकि कथा पहले की तरह चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि इस हनुमंत कथा से किसी का कोई नुकसान हो. धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ये भी अपील की है कि, ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर पर बैठकर ही टीवी चैनल पर उनके कार्यक्रम को देखें. वो नहीं चाहते कि भीड़ के कारण कोई अप्रिय घटना हो जाए. हालांकि उनके अनुयायी दर्शन के लिए उस जगह भी पहुंच गए, जहां धीरेंद्र शास्त्री ठहरे हैं.
A crowd of devotees has gathered in the program of Baba Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham in Patna. There is a long line on the road to see them. Seeing the increasing crowd, Dhirendra Shastri announced not to hold Divya Darbar today. Watch the video to know more.