Kashi Tamil Sangamam: देश की धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी काशी एक महीने तक काशी तमिल संगमम का गवाह बनने जा रही है. 19 नवंबर को खुद पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाराणसी आ रहे हैं. द्रविड़ संस्कृति के केंद्रबिंदु तमिलनाडु की संस्कृति, खान-पान, गीत-संगीत का काशी में सीधे साक्षात्कार होने जा रहा है. काशीवासी यहां मिनी तमिलनाडु की झलकी देखने वाले हैं.
A month-long Kashi Tamil Sangamam have begun in Varanasi. Watch this show to know more about this mega event.