गणपति उत्सव को लेकर महाराष्ट्र में अलग तरह की रौनक देखने को मिलती है. हर साल मुंबई पूरी आस्था और उल्लास के साथ अपने लालबाग के राजा का स्वागत करती है. लालाबाग के राजा की पहली झलक पाने को लाखों की भीड़ गणपति के द्वार पर पहुंचती है. विशाल सिंहासन पर विराजमान लाल बाग के राजा की ये मनमोहक छवि जिसने भी देखी वो मंत्रमुग्ध हो गया. देखें शुभ समाचार.
Ahead of Ganesh Chaturthi, the first look of Mumbai's famous Lalbaugcha Raja Ganpati was unveiled on Monday.