देश का कोना कोना गणपति बाप्पा के रंग में रंगा है. शहर शहर उत्साह और उल्लास चरम पर है. महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक और उत्तर भारत से लेकर गुजरात तक गणपति की भक्ति की अविरल धारा बह रही है. बाप्पा के भव्य दिव्य पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है. हर पंडाल को अलग थीम पर सजाया गया है. बाप्पा के अद्भुत-अनूठे स्वरूपों के जरिए समाज को संदेश देने की भी कोशिश की गई है. दिलचस्प है कि पंडालों में समाज के लिए संदेश दिये गये हैं.. कहीं पर सरकारी योजनाओं को दिखाया गया है तो कहीं पर्यावरण सुरक्षा संदेश की थीम पर पंडाल हैं. वहीं मुंबई में लाल बाग के राजा के दरबार में सितारों का मेला लगा है.. हर दिन बाप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकर तक पहुंच रहे हैं...तो कई सितारें अपने घर पर ही बाप्पा का पूजा पाठ कर रहे हैं। जलसा में बिग बी ने भी गणपति पूजन किया.