आज हरतालिका तीज का पर्व मनाया जा रहा है.आज महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.साथ ही आज के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की विधिवत पूजा भी की जाती है.हरतालिका तीज पर कठिन निर्जला व्रत रखने का विधान भी है. वहीं दूसरी तस्वीर उस उत्साह और उल्लास की है. जो गणपति उत्सव को लेकर नजर आ रही हैं.घर घर गणपति के पधारने का सिलसिला शुरु हो चुका है.सबसे ज्यादा रौनक महाराष्ट्र के शहरों में है..जहां बड़े बड़े पंडालों में बप्पा का भव्य रुप देखते ही बन रहा है.
Today Hartalika Teej is being celebrated. Today women observe Nirjala fast for the long life of their husbands. Watch the Video to know more.