भारत और पाकिस्तान कल का अधूरा मैच खेलने के लिए आज फिर से मैदान में होंगी.लेकिन मैदान से ज्यादा लोगों की नजरें आसमान पर होंगी. आज भी कोलंबो के आसमान पर बादलों का डेरा है.ऐसे में क्रिकेट फैन्स यही दुआ कर रहे हैं कि बारिश कम से कम आज मैच में खलल ना डाले.आज टीम इंडिया 147 रनों से आगे बल्लेबाजी करेगी. कोहली और राहुल मैदान पर होंगे... दोपहर 3 बजे से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मैच होना है.
Today Team India will bat ahead by 147 runs. Kohli and Rahul will be on the field. The match is to be held at Premadasa Stadium in Colombo from 3 pm. Watch the Video to know more.