प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं. अगले साल जनवरी से शुरु हो रहे माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना के लिए सोमवार को संगम तट पर गंगा पूजन किया गया. 6 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो रही है. इसके लिए संगम की रेती पर 600 हेक्टेयर में माघ मेला शहर बसाया जा रहा है. माघ मेला सकुशल बीते इसके लिए 14 अस्थाई थाने बनाए जा रहे हैं.
The preparations for Magh Mela 2023 have begun in Prayagraj. Magh Mela is starting from 6th January, 2023. Watch this video to know more about the story.