ITBP: भारत ने चीनी साजिशों की कमर तोड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. गलवान से तवांग तक ड्रैगन की कड़ी नज़र भारतीय सीमा पर रहती है लेकिन अब LAC पर होने वाली किसी भी झड़प का जवाब देने का फॉर्मूला ITBP ने खोज लिया है. ये वो फॉर्मूला है जिसके जरिए चीन को उसी की भाषा में जवाब मिलेगा. इस ट्रेनिंग में बिना गोली चलाए जैपनीज़ और इज़राइली टेक्नीक से जूडो-कराटे, कुंग फू और दूसरी कई तरह की शारीरिक तकनीक सिखाई जा रही हैं.
In order to deal with Chinese Army along the LAC, ITBP jawans are getting Judo karate, Kung fu and many other physical trainings.