आज सावन की शिवरात्रि है और इस मौके पर पूरे देश के शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा है. हर ओर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं. बम-बम भोले और हर-हर महादेव की जयकार करते हुए भक्त बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. हरिद्वार, दिल्ली, वाराणसी, अयोध्या, समस्तीपुर और पटना में शिवभक्त सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हैं. इस बार सावन शिवरात्रि पर शिव-गौरी योग का निर्माण हो रहा है. यह दुर्लभ संयोग कई सालों बाद बना है. देखें शुभ समाचार.
The festival of Sawan Shivratri is being observed today across the country. Large number of devotees are reaching Lord Shiva Temples to offer their prayers on this occasion.