महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक शुरु कर दी है. पहले पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई, फिर सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल से कस्टम ड्यूटी खत्म की गई और 1 जून से चीनी के निर्यात पर भी पाबंदी लगने जा रही है. इससे पहले गेहूं का निर्यात भी रोक दिया गया. इतना ही नहीं कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी करके भी लोगों को महंगाई से कुछ राहत दी है. जानिए महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने क्या फैसले लिये.
In a bid to control the inflation in the country, the government has taken host of decisions in the last one week. The latest move is duty-free import of soyabean oil and sunflower oil. Watch this show to know more.