त्योहार के दिन लोगों ने आसमान में सुपरमून (Super Blue Moon 2024) देखा. जिसकी तस्वीरें मंगलवार की सुबह तक आती रहीं. रात करीब 11 बजे के बाद सुपरमून (Super Moon) दिखा. इस मून को ब्लू मून, (Super Blue Moon) स्टरजियॉन मून भी कहा जाता है, पिछले साल भी अगस्त महीने में 2 बार सुपरमून देखा गया था. इस साल भी 4 बार सुपरमून देखा जा सकेगा. अगला सूपरमून 18 सितंबर को दिखेगा.