G20 शिखर सम्मेलन में बस गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में मेहमानों के स्वागत-सत्कार से लेकर ठहरने और खानपान तक की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं. ऐतिहासिक इमारतों को भी सजाया संवारा जा रहा है, ताकि विदेशी मेहमान हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू हो सकें. रौशनी से नहाती नजर आ रही हैं ये ऐतिहासिक इमारतें. इस बीच जिन होटल में विदेश मेहमान ठहरेंगे, उन्हें भी सजाया गया है. होटलों में विदेशी मेहमानों को देसी थाली परोसी जाएगी. मोटा अनाज यानी मिलेटस से बनी चीजों परोसी जाएंगी. मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. अभेद्य किले में दिल्ली को तब्दील कर दिया गया है.
A few days are left for the G20 summit. From welcoming the guests to accommodation and catering, preparations are going on in full swing. Delhi Police and other security agencies are keeping an eye on every nook and corner. Watch the Video to know more.