तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद जिंदगी बचाने की जंग जारी है. दुनिया के अलग-अलग देशों से आए राहत और बचाव कर्मी देश काल की लकीरों को भूलकर मानवता की रक्षा में शिद्दत से जुटे हुए हैं. आपके सामने तुर्किये और सीरिया की वो तमाम तस्वीरे हैं.जो जिंदगी की उम्मीदों की गवाही दे रही हैं. भूकंप के बाद से ही मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है और मलबों के बीच से लोगों को बच जाने की कहानियां भी सामने आ रही हैं. हालांकि जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है. राहत कर्मियों के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं. कहीं नन्हें मासूमो को मलबे से बाहर निकाला गया है..तो कहीं बेजुबानों को बचाकर राहतकर्मी खुश नजर आए हैं.उम्मीद की ये सभी तस्वीरें उन जगहों से हैं.जहां भूकंप के झटके बाद भारी तबाही हुई है. देखें शुभ समाचार.
The battle to save lives continues after the devastating earthquake on February 6 in Turkey and Syria. Operation is going on to save the people buried under the debris. Watch The Video To Know More.