खेल

Women's World Cup: संघर्ष से सफलता तक की एक से बढ़कर एक कहानियां, यूं ही नहीं खास हैं देश की ये बेटियां

शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • Updated 2:34 PM IST
1/16

आईसीसी वनडे वुमेन वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 299 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई. दीप्ति शर्मा और शेफाली ने शानदार खेल दिखाया. चलिए आपको दुनिया में नाम कमाने वाली खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

2/16

हरमनप्रीत कौर-
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर पंजाब के मोगा की रहने वाली हैं. 36 साल की हरमनप्रीत 2009 में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की यादगार पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट में 331 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाी खिलाड़ी बन गई हैं.

3/16

स्मृति मंधाना-
स्मृति मंधाना टूर्नामेंट के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनीं. उन्होंने 434 रन बनाए. मुंबई की रहने वाली स्मृति मंधाना को खाना बनाना पसंद है.

4/16

जेमिमा रोड्रिग्स-
जेमिमा रोड्रिग्स मुंबई की रहने वाली हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. जेमिमा ने 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 127 रन बनाए. जेमिमा की पिता का नाम इवान रोड्रिग्स है. उन्होंने 13 साल का उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ा था. जेमिमा बास्केटबॉल और फुटबॉल भी खेलती हैं.

5/16

दीप्ति शर्मा- 
दीप्ति शर्मा एक वर्ल्ड कप में 200 रन बनाने और 15 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. दिप्ति ने फाइनल में 58 रनों की शानदार पारी खेली. दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने 28 नवंबर 2014 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था.

6/16

ऋचा घोष-
ऋचा घोष का जन्म 28 सितंबर 2003 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ था. घोष एक विस्फोटक फिनिशर और निडर बल्लेबाज हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने बंगाल की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया. 16 साल की उम्र में साल 2020 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे कम उम्र की सदस्य बन गईं.

7/16

अमनजोत कौर-
पंजाब की रहने वाली अमनजोत कौर का जन्म एक जनवरी 2000 को हुआ था. अमनजोत दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से गेंदबाजी करती हैं. अमनजोत के पिता कारपेंटर हैं. अमनजोत ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही श्रीलंका के खिलाफ शानदार 57 रन बनाए.

8/16

रेणुका सिंह ठाकुर-
रेणुका सिंह ठाकुर का जन्म 2 जनवरी 1996 को हिमाचल प्रदेश के शिमला के परसा गांव में हुआ था. उनके पिता केहर सिंह सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे. जब रेणुका 3 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया. रेणुका अपने चाचा भूपिंदर सिंह से प्रेरित होकर साल 2009 के आसपास हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की आवासीय अकादमी में शामिल हुईं. इसके बाद क्रिकेट में उनका सफर आगे बढ़ता गया.

9/16

प्रतीका रावल-
प्रतीका रावल का जन्म 1 सितंबर 2000 को दिल्ली में हुआ था. प्रतीका के पिता बीसीसीआई के अंपायर हैं. प्रतीका बास्केटबॉल की भी शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2019 में 64वें स्कूल राष्ट्रीय खेलों में दिल्ली के लिए गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद क्रिकेट के लिए खुद को समर्पित कर दिया. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. प्रतीका का क्रिकेट सफर 10 साल की उम्र में रोहतक के जिमखाना क्रिकेट अकादमी से शुरू हुआ.

10/16

राधा यादव-
राधा प्रकाश यादव का जन्म 21 अप्रैल 2000 को मुंबई में हुआ था. उनकी जड़ें उत्तर प्रदेश के जौनपुर से जुड़ी हैं. उनके पिता ओमप्रकाश यादव एक छोटी सी सब्जी की दुकान चलाते हैं. राधा मुंबई में गलियों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी.

11/16

क्रांति गौड़-
क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश के छतरपुर के घुवारा गांव की रहने वाली हैं. उनका जन्म 11 अगस्त 2003 को हुआ. क्रांति 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके पिता पुलिस अधिकारी थे. साल 2012 में उनके पिता की नौकरी चली गई, जिसकी वजह से फैमिली आर्थिक तंगी में आ गई. 22 साल की क्रांति गौड़ तेज गेंदबाजी करती हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को चैंपिनय बनाया है.

12/16

हरलीन कौर देओल-
हरलीन कौर देओल का जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़ में हुआ था. हरलीन टीम इंडिया की एक उभरती खिलाड़ी हैं. वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं. जबकि कभी-कभी दाएं हाथ से लेग स्पिन भी करती हैं. हरलीन के पिता के मुताबिक वो जानकर बूझकर स्कूल बस छोड़ देती थी, ताकि पिता उनको स्कूटर से स्कूल छोड़ें. हरलीन स्कूल में बैडमिंटन, हॉकी और फुटबॉल सबकुछ खेलती थी. 8 साल की उम्र में हरलीन आईपीएससी टूर्नामेंट में खेलने वाली अंडर-19 टीम का हिस्सा बन चुकी थी. बाद में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया.

13/16

उमा छेत्री-
उमा छेत्री असम की रहने वाली हैं. वो एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं. उमा अपने पैतृक कुंडलिमारी गांव में अकसर भजन गाती हैं. उमा को आलू की चटनी पसंद हैं. 23 साल की उमा साल 2024 में टी20 के लिए बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था. उमा ने वर्ल्ड कप में ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया.

14/16

स्नेह राणा-
स्नेह राणा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. वो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 18 फरवी 1994 को हुआ था. स्नेह बेहतरीन पेंटिंग भी करती हैं. उनको ट्रैंकिंग करना पसंद है.

15/16

श्री चरणी-
श्री चरणी का जन्म 4 अगस्त 2004 को आंध्र प्रदेश के वाईएआर-कडप्पा जिले के वीरपुनायुनी पल्ली मंडल के एर्रामल्ले गांव में हुआ था. साधारण फैमिली से आने वाली श्री चरणी के पिता चंद्रशेखर रेड्डी रायलसीमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में एक छोटे कर्मचारी  हैं. बचपन में श्री चरणी को बैडमिंटन खेलने के लिए प्रेरित किया गया. लेकिन बाद उन्होंने क्रिकेट को चुना.

16/16

अरुंधति रेड्डी-
अरुंधति रेड्डी हैदराबाद में पली-बढ़ी हैं. उनकी मां भाग्या रेड्डी खुद वॉलीवॉल प्लेयर थीं. अरुंधति रेड्डी की मां ने 18 साल की उम्र में एक स्कूटर खरीदा, ताकि अरुंधति को प्रैक्टिस के लिए जाने में कोई दिक्कत ना हो. अरुंधति रेड्डी तेज गेंदबाजी करती हैं.