एशिया कप 2025 को लेकर तमाम अटकलें खत्म हो गई हैं. एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. एशिया कप 2025 पूरी तरह से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्कर होगी. दोनों देश एक ही ग्रुप में होंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन के मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले एशिया कप के यूएई में होने की जानकारी दी. एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर लिखा, एशिया कप 2025 यूएई में होगा. ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा. जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के ऐलान के बाद एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया. 20 दिन तक चलने वाले एशिया कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को यूएई में खेला जाएगा.
एशिया कप 2025 टी-20 फॉरमेट में होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान ग्रुप ए में है. वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग दूसरे ग्रुप में है. एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच में होगा. एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से खेलेगा.
12 सितंबर को पाकिस्तान अपना पहला मैच ओमान के साथ खेलेगा. भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा. इंडिया अपना आखिरी लीग मैच ओमान के साथ 19 सितंबर को खेलेगा. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें क्वालिफायर्स खेलेंगी. एशिया कप के क्वालिफायर्स मैच 20 सितंबर से 26 सितंबर तक चलेंगे. 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होगा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान आपस में मैच खेलेंगे. भारत-पाकिस्तान मैच विवादों में बना रहा. तमाम बॉयकाट और तनाव के बाद एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले वर्ल्ड्स चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में भारत ने पाकिस्तान से मुकाबला खेलने से मना कर दिया था. ऐसे में एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं. एशिया क्रिकेट काउंसिल का शेड्यूल जारी होने के बाद उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है.