scorecardresearch

World Record in Skating: उम्र सिर्फ 17 साल... और फ्रीस्टाइल स्केटिंग में बनाए 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

जान्हवी ने यह मुकाम बिना किसी औपचारिक ट्रेनिंग के हासिल किया. चंडीगढ़ में फ्रीस्टाइल स्केटिंग का कोई कोच नहीं होने के कारण उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया से स्केटिंग सीखी.

Janvi Jindal Janvi Jindal

चंडीगढ़ की 17 वर्षीय जान्हवी जिंदल ने इतिहास रच दिया है. वह फ्रीस्टाइल स्केटिंग में पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल कर सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की बन गई हैं. इससे पहले चंडीगढ़ से सिर्फ क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम रिकॉर्ड बुक में था, जिनके नाम दो रिकॉर्ड हैं.

नहीं ली ऑफिशियल ट्रेनिंग
जान्हवी ने यह मुकाम बिना किसी औपचारिक ट्रेनिंग के हासिल किया. चंडीगढ़ में फ्रीस्टाइल स्केटिंग का कोई कोच नहीं होने के कारण उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया से स्केटिंग सीखी. उनके पिता, जिन्हें खुद स्केटिंग का कोई अनुभव नहीं था, उनका सबसे बड़ा सहारा बने. जानवी बताती हैं, "पापा ने खुद स्केटिंग नहीं की थी, लेकिन उन्होंने वीडियो देखकर मुझे सिखाया."

जीते हैं कई पदक
जान्हवी ने फुटपाथ से अपनी स्केटिंग की शुरुआत की और अब राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं. वह अपनी स्केटिंग में भांगड़ा और योग जैसे भारतीय तत्वों को मिलाकर एक अनोखा अंदाज पेश करती हैं. अपने पहले गिनीज रिकॉर्ड का जश्न याद करते हुए वह कहती हैं, "पापा ने सबसे पहले ईमेल देखा और लिविंग रूम में मुझे बुलाया, वहां ‘कांग्रैचुलेशंस जान्हवी’ लिखा हुआ केक मेरा इंतजार कर रहा था."

जान्हवी अब भारत के बच्चों के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘बाल पुरस्कार’ को जीतने की ख्वाहिश रखती हैं. उनका कहना है, "मैं चाहती हूं कि और बच्चे, खासकर लड़कियां, बिना डरे अपने सपनों को पूरा करें. मैंने 8 साल की उम्र से स्केटिंग शुरू की और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नियमों के अनुसार 16 की उम्र में रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया. ये सभी रिकॉर्ड 2025 में बने हैं."

(अमन भारद्वाज की रिपोर्ट)

---------End------