एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान पहली बार क्रिकेट के मैदान एक-दूसरे के सामने होंगे. पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी पहनकर खेलने उतरेंगे. भारत-पाकिस्तान के इस मैच को लेकर देश भर में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कहीं पर इस मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, पुतला फूंका जा रहा है और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर मंदिरों में भारत की जीत के लिए हवन और पूजन किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान के साथ भारत के मैच पर कहा कि बताइए कभी इनके रग में सिंदूर दौड़ने लगता है और मैच होने लगता है यह तो वही बताएंगे क्या कर रहे हैं? उन्होंने यह भी कहा कि कभी पाकिस्तान इंडिया का मैच हो जाता है कभी सीज़फायर हो जाता है. कभी खून पानी का रिश्ता बंद कर दिया जाता है. अपने सहूलियत के हिसाब से कभी भारत-पाकिस्तान का मैच हो जाता है और कभी सीज़फायर हो जाता है. इसका जवाब वही देंगे.
एशिया कप में आज होने वाले इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेटर रिंकू सिंह के कोच ने कहा जो स्थिति हुई थी उसको देखते हुए मैच नहीं होना चाहिए लेकिन क्रिकेट से सम्बंध सुधरते भी हैं. टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह के कोच मसूद अमीनी ने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर खेल और राजनीति अलग होनी चाहिए. पाकिस्तान के साथ मैच तो नहीं होना चाहिए लेकिन क्रिकेट के जरिए रिश्ते सुधरेंगे, ये खेल में ही हो सकता है.
यूपी के बाराबंकी में शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे ) के कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए पुतला फूंका. शहर के छाया चौराहे पर रविवार करीब 1 बजे शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा और बीसीसीआई का पुतला फूंका. प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने पुलवामा और पहलगाम की घटनाओं का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध किया. मनोज मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार और बीसीसीआई को देश की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर तत्काल रोक लगाई जाए.
सोशल मीडिया पर चल रहे बहसों के बीच पूर्व सपा सांसद एसटी हसन (मुरादाबाद) ने इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने की अपील की है. हसन ने कहा कि पहलगाम में बीते दिनों 28 से अधिक लोगों की हत्या से जुड़ी दर्दनाक घटनाओं के बाद अभी परिवारों के आंसू सूखे भी नहीं थे. ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही नहीं होगा.
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को अनुमति देना भारतीय जनता पार्टी की दिवालियापन की निशानी है. दुबई में टिकट नहीं बिक रहे लेकिन वहां जय शाह बैठे हैं तो ज्यादा संभावना है कि वहां सट्टेबाज़ी हो रही है. इस मैच का विरोध कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने किया है लेकिन असली विरोध तो जो खिलाड़ी मैच खेल रहे हैं, उन्हें करना चाहिए था. अगर उन्होंने विरोध किया होता तो क्या जय शाह या अमित शाह उन्हें फांसी पर लटका देते? मेरे अनुसार, भारतीय क्रिकेटर यह मैच नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन इन खिलाड़ियों पर जय शाह का दबाव है.
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मौजूद होकर क्रिकेट प्रेमियों ने मां गंगा की आरती और पूजन किया और टीम इंडिया के लिए नारे भी लगाए. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों के हाथों में तिरंगा, बैट-बॉल और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की तस्वीरों के अलावा देवी-देवताओं की तस्वीरें थी. लोगों ने बताया कि चाहे युद्ध का मैदान हो या फिर क्रिकेट की पिच, भारत हमेशा से पाकिस्तान को धूल चटाता चल रहा है. इसी कड़ी में आज इंडियन टीम जरूर जीत हासिल करेगी जिसके लिए वह मां गंगा से प्रार्थना कर रहे हैं.
आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. देश भर में भारत की जीत के लिए दुआएं और प्रार्थना लगातार जारी है. ऐसे में करनाल से भाजपा विधायकों के बयान भी सामने आ रहे हैं. करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद और असंध से भाजपा विधायक योगेंद्र राणा ने कहा, हमें उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी भारत की टीम अच्छे मार्जिन से मैच जीतेगी.
भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने इस मैच को लेकर कहा कि खेल के मैदान में भारत के खिलाड़ी खेलेंगे और जीतेंगे. पूरे देश की शुभकामनाएं भारत के साथ है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच होना देश का निर्णय है. जहां तक ऑपरेशन सिंदूर की बात है, खेल के मैदान में हम तो खेल भावना की बात करते हैं. हार जीत किसी एक की होनी है लेकिन हर भारतवासी की अपेक्षा भारत अच्छे मार्जन से मैच जीते. भाजपा विधायक योगेंद्र राणा ने आज होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा, पहले भी जीतने मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुए भारत ने जीते हैं. आज का मैच भी भारत जीतेगा. भारत के जीतने भी खिलाड़ी हैं वो पाकिस्तान को धूल चटाएंगे.
एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान भी सामने आया है. ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान का मैच ये दोनों चीजें अलग-अलग है. जहां तक भारत पाकिस्तान का विषय है. ऑपरेशन सिंदूर कोई भी पसंद नहीं करेगा. ये चीजें नहीं होनी चाहिए लेकिन जहां तक खेल का विषय है. खेल की एक भावना होती है. उसकी वजह विरोध भी सही नहीं है इसलिए जो भी तय किया सोच समझकर तय किया होगा.
रांची में युवा क्रिकेटरों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का जोरदार विरोध जाता रहे है. महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो उत्साह चरम पर होता है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद युवा क्रिकेटरों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश चरम पर है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का जोरदार विरोध जताया है. युवा क्रिकेटरों ने कहा कि पहलगाम हमले में जो खून बहा, उसके बदले में क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्र का अपमान है. हम एशिया कप के इस मैच का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे. युवा खिलाड़ी मानते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सैनिकों के बलिदान को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट जैसे खेल को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.
क्रिकेट के खेल में जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं. तब फैंस का रोमांच देखते ही बनता है. एशिया कप में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर दोनों देशों की टीमें भिड़ने जा रही हैं. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. फिरोजाबाद क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी नील चतुर्वेदी, मनीष भदौरिया, शौर्य और अनन्या यात्री ने कहा कि इंडिया ही जीतेगी. पाकिस्तान तो वैसे ही हारती आई है और आज भी हारेगी. वहीं खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चलेगा.
भारत पाकिस्तान होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना पक्ष और बीजेपी में जोरदार जुबानी जंग छिड़ी है. उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को सिंदूर भेजने का अपनी महिला आघाड़ी को आह्वान किया था. इस पर मंत्री नितेश राणे ने उनकी आलोचना की थी. इस पर शिवसेना उपनेता शरद कोळी ने नितेश राणे पर तीखा प्रहार किया है. भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुमति देना मतलब ऊपर से कीर्तन और अंदर से तमाशा शुरू है. इससे सच में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था क्या..? इस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है, ऐसी टिप्पणी भी शरद कोळी ने की है.
पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी का पोस्टर लेकर ओवैसी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान सेना अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के पोस्टर लेकर नारेबाजी की. एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पाकिस्तान का झंडा भी जलाया. इनका कहना था कि अपनी पार्टी के द्वारा इसका विरोध करते हैं और मैच रोकने की मांग करते हैं. पाकिस्तान से जब तक आतंकवाद खत्म ना हो उसके साथ कोई मैच नहीं होना चाहिए.